ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी (ट्रॉनिका सिटी) तक दौड़ेगी मेट्रो !--Metro to run to Trans Signature City (Tronica City) -!

---metro-to-run-to-trans-signature-city-tronica-city---

Hover

यूपीएसआईडीसी ने ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी (ट्रोनिका सिटी) लोनी तक मेट्रो लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। यूपीएसआईडीसी ही इस लगभग 8 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो ट्रैक पर आने वाले खर्च तकरीबन 1600 करोड़ रुपये को वहन करेगी । यूपीएसआईडीसी के अधिशासी अभियंता दीपचंद ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद पूरा प्लान तैयार किया गया है। पूर्व में दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बन रहे शांति नगर मेट्रो स्टेशन की लाइन से ही ट्रोनिका सिटी को कनेक्ट किया जाएगा। साथ ही इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए तक़रीबन 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। अधिशासी अभियंता ने दावा किया है कि ट्रॉनिका तक मेट्रो प्रोजेक्ट आने वाले 3 साल में कंप्लीट हो जाएगा। यूपीएसआईडीसी के इंजीनियर श्री पांडे द्वारा बताया गया कि शांति नगर स्थित मेट्रो स्टेशन से दिल्ली-सहारनपुर रोड वाले मेट्रो रूट पर 4 नये स्टेशन बनाए जाएंगे। ट्रॉनिका सिटी में ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी में चौथा व आखिरी स्टेशन होगा। वहीं, बाकी स्टेशनों के नामों का फैसला अभी किया जाना बाकि है जिसका फैसला डीपीआर बनने के बाद लिया जाएगा। लोनी की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली-सहारनपुर रोड पर मेट्रो आने से लाखों लोगों को फायदा होगा तथा लोनी में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत होगी। दिल्ली से कनेक्ट होने के साथ ही इस रूट पर स्थित लक्ष्मी गार्डन, सरस्वती विहार, बलराम नगर, राजीव गार्डन, लाल बाग, प्रेम नगर, अशोक विहार, इंद्रापुरी, खन्ना नगर, राम पार्क, आर्य नगर, रामेश्वर पार्क आदि कॉलोनियों को भी मेट्रो का सीधा फायदा मिलेगा। ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया तक आने वाली मेट्रो से यूपीएसआईडीसी की सबसे महत्वपूर्ण रेजिडेंशल कॉलोनी ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी रेजिडेंशल कॉलोनी के साथ-साथ इंडस्ट्रियल एरिया को भी काफी सहूलियत होगी। बता दें कि यूपीएसआईडीसी द्वारा क्षेत्र में विकसित की जा रही टाउनशिप जिसमे कई औधोगिक सैक्टर, आवाशीय सैक्टर, ग्रुप हाउसिंग मल्टीप्लेक्स एवं अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट लगाये गये है जिनका क्रेज बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this Post: