New highway form Burari Delhi to Ghaziabd Duhai via Trans Delhi Signature City (Tronica City) दिल्ली से मेरठ और हरिद्वार जाने वालो को जाम से मिलेगी निजात, आवास विकास परिषद् और PWD दिल्ली दोनों मिलकर बना रहे है 6 लेन का सिग्नल फ्री आउटर लिंक रोड --

new-highway-form-burari-delhi-to-ghaziabd-duhai-via-trans-delhi-signature-city-tronica-city-pwd-6---

Hover

आवास विकास परिषद् और PWD दिल्ली दोनों मिलकर एक नया आउटर लिंक रोड बना रहे है जिससे दिल्ली या गाजियाबाद से मेरठ और हरिद्वार जाने वालो को जाम से निजात मिल जाएगी ये कुल 6 लेन का सिग्नल फ्री बाईपास होगा जिस से बुरारी से दुहाई तक का सफ़र 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा उपरोक्त परियोजना में करीब सवा सो करोड़ का खर्चा आने का अनुमान है यह दिल्ली के बुरारी से शुरू होकर यमुना के ऊपर से होता हुआ दिल्ली सहारनपुर हाईवे को टच करेगा जिस से ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी तथा आवास विकास परिषद् की मंडोला विहार परियोजना को भी अत्यधिक फायदा होगा उपरोक्त के लिए यमुना नदी पर भी एक पुल का निर्माण कराया जा रहा है आवास विकास परिषद् ने अपनी योजना में आने वाले पुल का निर्माण कार्य शुरू भी आकर दिया गया है जिस पर तक़रीबन 53 करोड़ रुपए का व्यय होने का अनुमान है उपरोक्त पुल के कारण दिल्ली सहारनपुर हाईवे को भी बिना रुके पर किया जा सकेगा मंडोला विहार परियोजना से यमुना तक 60 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण भी आवास विकास परिषद् द्वारा किया जा रहा है जिसका लाभ यहाँ रहने वाले लोगो को मिलेगा साथ ही दिल्ली के पीतमपुरा, रोहिणी तथा इस इलाके के अन्य लोगो को भी इसका लाभ होगा जो मेरठया हरिद्वार जाना चाहते है अब उन्हें दिल्ली या गाजियाबाद के जाम में नही फसना पड़ेगा

Share this Post: