Signal free Road from Signature Bridge to Bhopura Ghaziabad will be beneficial for Tronica City's industrialist (वजीराबाद से गाजियाबाद मार्ग अगले तीन साल में होगा सिग्नल फ्री, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी ( ट्रोनिका सिटी ) में आने वाले उधमियों को होगा काफी फायदा --)

signal-free-road-from-signature-bridge-to-bhopura-ghaziabad-will-be-beneficial-for-tronica-city-s-industrialist----

Hover

शहीद मंगल पांडेय मार्ग जो की दिल्ली के सबसे अव्यवस्थित मार्गो में शामिल है, को अगले तीन साल में सिग्नल फ्री किया जायेगा। वजीराबाद में यमुना नदी पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज से लेकर भोपुरा बॉर्डर गाजियाबाद तक पूरे मार्ग को सिग्नल फ्री करने की योजना है उपरोक्त के लगभग साढ़े सात किलोमीटर तक के क्षेत्र आने वाले करीब 66 कट बंद किए जाएंगे साथ ही मार्ग में पड़ने वाली बड़ी लालबत्तियों को सिग्नल फ्री किए जाने के लिए दो फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। इस से गाजियाबाद, मोहननगर, वैशाली एवं आनद विहार से ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी ( ट्रोनिका सिटी ) में आने वाले उधमियों को भी काफी फायदा होगा उपराज्यपाल ने मार्ग की सिग्नल फ्री योजना को 22 नवंबर 2016 को ही मंजूरी दे दी थी। योजना को पूरा करने के लिए तीन साल का समय निर्धारित किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने सभी कार्यवाही पूरी कर योजना को वित्तीय अनुमति के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजा है। जिसको जल्द ही वित्तीय अनुमति मिलने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि वजीराबाद रोड (शहीद मंगल पांडेय रोड) को पीडब्ल्यूडी ने निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा बॉर्डर तक सिग्नल फ्री करने की योजना बनाई है। साढ़े छह सौ करोड़ की इस परियोजना में भजनपुरा लालबत्ती से लेकर यमुना विहार के सामने तक लगभग सात सौ मीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। वहीं, दूसरा फ्लाईओवर नंद नगरी लालबत्ती से लेकर गगन सिनेमा टी-प्वाइंट तक बनेगा। अभी इस मार्ग पर लगभग पैंतालिस मिनट से लेकर एक घंटे का वक्त लगता है जबकि इस परियोजना के पुरे हो जाने से यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो सकेगी।

Source: www.jagran.com
Share this Post: