Vacant Industrial plots would be cancel UPSIDC has been started the making of vacant plot list (खाली पड़े औधोगिक भूखंड होंगे कैंसिल यूपीएसआइडीसी ने भूखंडो की सूची बनानी शुरू की)--

vacant-industrial-plots-would-be-cancel-upsidc-has-been-started-the-making-of-vacant-plot-list---

Hover

औधोगिक क्षेत्र में खाली पड़े भूखंड को प्रदेश औधोगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) कैंसिल करने जा रहा है इन प्लोटो का आवंटन नए आवेदकों के लिए किया जायेगा। यूपीएसआईडीसी ने इस दिशा में कयावाद तेज करदी है ओर प्लाटो की सूची बने जा रही है। असल में उद्योग लगाने के लिए प्लाट आवंटित होने के बावजूद उनमे फक्टिरियाँ शुरु नही की गयी, ऐसे में इन प्लाटो को वापस लेने का निर्णय लिया गया है यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रिय प्रबंधक अजय यादव ने बताया की सभी औधोगिक क्षेत्रों में खाली प्लाट है जिन पर वर्षो व्यतीत हो जाने के बावजूद कोई फैक्ट्री नही लगी है इस दशा में इन जमीनों को वापस लिया जायेगा जिससे नए उद्योगों को लगाने के लिए इन प्लोटों को आव्न्तोत किया जा सके इसका डाटा तयार किया जायेगा इसके बाद वरिष्ट अधिकारियो से अनुमति लेने के बाद प्लोटों का आवंटन कैंसिल किया जायेगा और नये आवेदकों को प्लाट दिया जायेगा जो उद्योग लगाने के इछुक हैं विभागीय अधिकारी खाली प्लोटों की लिस्टिंग कर रहे है जल्द ही पूरी पिरोर्ट बनाकर मुखालय भेजी जाएगी इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी

Share this Post: