उत्तरप्रदेश की सरकार ने सूबे में औधोगिक विकास को गति देने की पूरी तयारी, जमीनो को फ्री होल्ड करना तथा औधोगिक भूखंडो के एफएआर बढ़ाने का कार्य शुरू
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में औधोगिक विकास को गति देने की पूरी तयारी कर ली है इसके लिए आवश्यक जमीनो को फ्री होल्ड करना तथा औधोगिक भूखंडो के एफएआर बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया गया है सूबे के औधोगिक विकास मंत्री ने लघु उद्योग भारती सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया की फ़रवरी में प्रस्तावित औधोगिक समिट में लगभग 1 लाख करोड़ का निवेश अब तक फाइनल हो चूका है साथ ही श्री महाना ने बताया की ये निवेश पूर्व की तरह केवल कागजो पर न रहे और कोई फर्जी एम्ओयू न हो इसके बारे में भी सरकार निगरानी बनाये हुए है|
सम्मलेन को संबोधित करते हुए श्री महाना ने बताया की प्रदेश में 25 30 सालो में पहली बार सूबे में औधोगिक विकास की बात की जा रही है अब प्रदेश में उद्योगो की समस्याओं एवं नीतियों पर चर्चा शुरु होने लगी है पिछली सरकारों में इसकी अनदेखी की गयी तथा ऐसा पहली बार हुआ है की उक्त विभाग को मुख्यमंत्री के नियंत्रण से बहार रखा गया है पिछली सरकारों में फैले भ्रस्टाचार पर बोलते हुए श्री महाना ने बताया की हर कदम पर वसूली कर व्यापारियों का शोषण एक दिनचर्या बन गयी थी पूर्व की सरकार में फ्री होल्ड होने की योजना भी केवल अफसरशाही के कारण फसी रही! फ्री होल्ड होने तथा एफएआर बढ़ने से दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश औधोगिक विकास निगम द्वारा विकसित किये जा रहे ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी (ट्रोनिका सिटी ) जैसे औधोगिक छेत्रों को काफी फायदा होना तय है