नेशनल हाईवे 709B (OLD) को बनाने एवं रखरखाव का टेंडर नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया द्वारा जनवरी 2020 में जारी किया गया था यह कार्य ग्रेटर नोएडा की फर्म MYC इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को बनाने के लिए दिया गया है यह नेशनल हाईवे 09, गोल चक्कर दिल्ली से शुरू होकर लोनी होते हुए पुस्ता चौकी पावी लोनी गाजियाबाद पर समाप्त होगा कुल 7.550 किलोमीटर के इस भाग को 1 साल में पूरा किया जाना है यह नेशनल राजमार्ग चार लाइन का बनाया जाएगा तथा उपरोक्त कंपनी को ही इसके 3 साल रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है उपरोक्त का इकरार उक्त कंपनी के साथ मई 2020 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया है
उपरोक्त के निर्माण में लगभग 20 करोड रुपए का अनुमानित खर्च आएगा तथा उपरोक्त के बनने से क्षेत्र में रहने वाले लोगो तथा उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास परिषद द्वारा विकसित किए जा रहे ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी (ट्रॉनिका सिटी) के उधमियों एवं आवास विकास परिषद द्वारा की जा रही मंडोला विहार परियोजना में निवेश करने वाले एवं रहने वाले काफी लोगों को फायदा होगा
Important links