सोनिया विहार पुस्ते पर लगने वाला रोज का भयानक जाम अब गुजरे ज़माने की बात होने वाली है। इस इलाके समस्या को दूर करने के लिए नवनिर्वाचित विधायक और पर्यटन मंत्री बने कपिल मिश्रा जो की इस क्षेत्र के अच्छे से परिचित भी है, काफी गंभीरता से इलाके की समस्या के निराकरण पर कार्य कर रहे है प्रारंभिक अवस्था में सुबह और शाम के समय यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा साथ ही सोनिया विहार पुस्ते को डबल किया जायेगा। जिसमे जीरो पुस्ते से लेकर प्रथम पुस्ते के जिस भाग जहां तक एनजीटी द्वारा सड़क बनाने पर रोक है इस भाग की सड़क को एलिवेटेड बनाने की योजना है।
सोनिया विहार पुस्ता रोड को चौड़ा किए जाने की माँग पिछले कई सालों से की जा रही थी। क्यूंकि यह पुस्ता खासकर सोनिया विहार, ट्रोनिका सिटी से लेकर बागपत बड़ौत आने जाने वालों के लिए एक प्रमुख मार्ग है। पिछले कई सालों से, जब से खजूरी मार्ग पर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है तब से उक्त पुस्ते पर यातायात का भार अत्यधिक बढ़ गया है जिससे प्रतिदिन लोगो को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन विपरीत राजनीतिक विचारधारा के चलते काफी सालो से इस मामले में कोई काम नहीं हो रहा था।
इसके साथ पर्यटन उद्देश्यों के लिए सोनिया विहार और जगतपुर के बीच एक नदी क्रूज सेवा शुरू करने की योजना भी बनाई गयी थी। जिसमे वज़ीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर के पास) तक 7 से 8 किलोमीटर की राउंड ट्रिप चलाने की योजना थी। IWAI ने उपरोक्त के लिए दो सौर या इलेक्ट्रिक बैटरी संचालित, 20-30 पर्यटक ले जाने की छमता वाली क्रूज नौकाओं को चलाने के लिए एक उपयुक्त ऑपरेटर का चयन करने के लिए निविदा जारी की थी। अधिक जानकारी के लिए-Click Here
उपरोक्त दोनों कार्यो से UPSIDA द्वारा विकसित की जा रही ट्रोनिका सिटी तथा UPAVP की मंडोला विहार जैसी परियोजनाओं को भी काफी लाभ मिलने की संभावना है