खाली पड़े औधोगिक भूखंड होंगे कैंसिल यूपीएसआइडीसी ने भूखंडो की सूची बनानी शुरू की
प्रदेश औधोगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) अपने औधोगिक क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडो को कैंसिल कर इन प्लोटो का आवंटन नए आवेदकों के लिए करने जा रहा है। यूपीएसआईडीसी ने इस दिशा में रिक्त भूखंडो की सूची बनाकर पुनः आवंटन की तैयारी शुरू कर दी है । यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रिय प्रबंधक अजय यादव ने बताया की सभी औधोगिक क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए प्लाट आवंटित किये गये थे लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी उनमे इकाइयाँ स्थापित नही की गयी है, ऐसे में इन प्लाटो का आवंटन निरस्त कर वापिस लेने का निर्णय लिया गया है ताकि नए उद्योगों को लगाने के लिए इन प्लोटों को आवंटित किया जा इसके लिए सभी क्षेत्रिय कार्यालयों द्वारा खाली प्लोटों का डाटा तयार किया जा रहा है जल्द ही पूरी पिरोर्ट बनाकर मुखालय भेजी जाएगी तथा वरिष्ट अधिकारियो से अनुमति मिलने के बाद प्लोटों का आवंटन कैंसिल निरस्त कर नये आवेदकों को भूखंड आवंटित किये जायेंगे जो उद्योग लगाने के इछुक हैं
We required a 2000mtr plot please contact 9868783051
Which category required
We required a 2000mtr to 5000
plot please contact 9389109402
General category