Delhi-Saharanpur-Yamunotri state Highway get the approval for National Highway

Share this post

दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री रोड को नेशनल हाईवे बनाने की केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की सैद्धांतिक मंजूरी

दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री रोड जो की दशको से अपनी दशा सुधरने का इंतजार कर रहा था को लेकर एक अच्छी खबर है। इस सड़क को नेशनल हाईवे बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने दे दी है। नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचए) ने एजेंसी को नामित कर इसके डीपीआर पर कार्य शुरू करने को कहा है  है। ऐसे में जल्द ही इस सड़क का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है । जिसके पूरा होने पर सहारनपुर से दिल्ली के बीच लगने वाले समय में काफी कमी आएगी।

दरअसल, पिछले कई वर्षों से विभागों के बीच कागजी कार्यवाही में लटक रहे दिल्ली-सहारनपुर-यमुनोत्री मार्ग को जो की पहले राजकीय मार्ग 57 था को अब राष्ट्रीय राजमार्गो में शामिल किया जा रहा है। जैसा की ज्ञात है दिल्ली से लेकर यमुनोत्री तक की इस 203 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन करने के लिए पिछली सरकारो ने कवायद की थी, मगर वह केवल कागजी कार्यवाही में ही फसी रही।

पहले यह सड़क उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथारिटी के अधीन थी जो की काफी विवादों में भी रही। इस सड़क निर्माण में हाल ही में के एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जिसमे करोड़ों रुपये का भुगतान बिना निर्माण के ही कर दिया गया। इसी कारण से वर्तमानं की योगी सरकार ने इस सड़क निर्माण के कथित घोटाले की सीबीआई जांच की संस्तुति की है। हालांकि इस सीबीआई जांच का एनएच के रूप में विकसित करने के कार्य पर कोई फर्क नही पड़ेगा।

Join News Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Related stories

New Industrial area is developing at agricultural lands near Tronica City

Toll Plaza will be at Mandola for Akshardham-Saharanpur National Highway 709B and Delhi Dehradun E-Corridor Expressway, reach Tronica City within 30 minutes