भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अक्षरधाम-ट्रॉनिका सिटी-बागपत-सहारनपुर के 6 लेन हाईवे का काम अगले तीन माह में शुरू करने जा रहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है 32 किलोमीटर लंबे इस हाईवे निर्माण पर करीब 3,283 करोड़ रुपये खर्च होगा इसमें दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है जिसके निर्माण कार्य पर करीब 1375 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तथा ट्रोनिका सिटी लोनी से बागपत के निर्माण कार्य पर 1908 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगे।
अक्षरधाम-ट्रॉनिका सिटी-बागपत हाईवे को वितीय अनुमति मिल गई है। उपरोक्त के लिए 30 सितंबर तक टेंडर मांगे गए हैं। तीन माह बाद हाईवे पर काम शुरू करा दिया जाएगा। हाईवे को बागपत के पास मवीकलां गांव में दिल्ली-सहारनपुर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। दिल्ली में यह हाईवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल (कैलाश कॉलोनी),शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतार नगर, खजूरी खास, अंकुर बिहार, पावी पुश्ता (लोनी), ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, मंडोला विहार एनबीसीसी टाउनशिप से खेकड़ा (मवीकला) तक जाएगा। हाईवे बनने से लोगों की राह आसन होगी।
हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है। तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा। जिससे गाजियाबाद, शामली, बागपत,सहारनपुर मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फसे बिना सफर कर सकेंगे।अभी तक वाहन चालकों को देहरादून जाने के लिए कई जगह जाम में फंसना पड़ता है। सात से आठ घंटे देहरादून तक पहुंचने में लग जाते थे लेकिन इस हाईवे उपरोक्त के लिए 2.30 से 3.00 घंटे में पहुँचा जा सकेगा।
इसके साथ ही दिल्ली लोनी बॉर्डर से ट्रोनिका सिटी तक के 709B (ओल्ड) हाईवे बनने का रास्ता भी साफ हो गया है उपरोक्त का 7 किमी का भाग अतिक्रमण की वजह से रुका हुआ था उक्त के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है जिसे एक साल में पूरा किया जाना है उपरोक्त सभी कार्य से यूपीसिडा की परियोजना ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी तथा आवास विकास परिषद् की मंडोला विहार परियोजना में निवेश करने वाले एवं यहां के उधमियों एवं रहने वाले लोगो को काफी फायदा होगा
National Highway Authority of India is going to start the work of 6 lane highway from Akshardham-Tronica City-Baghpat-Saharanpur in next three months. Approval from the Ministry of Road and Transport has been received. The construction work of this 32-km long highway will cost about Rs 3,283 crore. Out of which 17 km elevated road in Delhi, will cost about Rs 1375 crore. And 1908 crore rupees will be spent on the construction work from Trans Delhi Signature City (Tronica City) Loni to Baghpat.
Akshardham-Tronica City-Baghpat Highway has also been received financial approval from the concerned department. Tenders for the construction work have been invited for the above by 30 September. Construction work on the highway will be started within three months. This highway will connect at Delhi-Saharanpur highway and Eastern Peripheral Expressway(EPE) at Mavi kalan village near Baghpat. The elevated part of the highway in Delhi will start from Akshardham mandir to Khekra (Mavikala) Bagpat via Laxminagar, Geeta Colony, Loha Pul (Kailash Colony), Shastri Park New Usmanpur, Kartar Nagar, Khajuri Khas, Ankur Bihar, Pavi Pushta (Loni), Trans Delhi Signature City, Mandola Vihar NBCC Township.
The second phase work of the highway from Baghpat to Saharanpur, and The third phase from Saharanpur to Dehradun is already on progress and will be complete soon. After this the people of the districts of Ghaziabad, Shamli, Baghpat, Saharanpur, Meerut etc. will be able to travel without getting stuck in jam to go to Dehradun. As of now it used to take seven to eight hours to reach Dehradun, but this highway will be accessible in 2.30 to 3.00 hours drive.
Out of this, the way for the construction work of 709B (Old) Highway from Delhi Loni Border to Tronica City which was pending of so many years has also been cleared. After the completion of all above works will make easy the life of The industrialist and residents of Trans Delhi Signature City (Tronica City) which is developing by uttar pradesh industrial development authority (UPSIDA), and Housing Development Council’s Mandola Vihar investors and residents.
SEE VIDEO JOIN NEWS GROUP Om Properties And Builders Trans Delhi Signature City