उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में औद्योगिक भूखंड पाने के लिए पुनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। जिसके द्वारा विभिन्न जिले जिसमें बांदा, सहारनपुर, हरदोई, हमीरपुर, जालौन, शाहजहांपुर, अमेठी, मैनपुरी, अलीगढ़, मथुरा, एटा, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर देहात, उन्नाव, तथा संभल शामिल है।
उक्त औधोगिक भूखंडो का आवंटन उत्तर प्रदेश औधोगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम से किया जायेगा। जो 5 मार्च 2025 सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी ऑनलाइन बोली लगाने के लिये भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 मार्च तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 तय की गयी है। सफल आवेदन करने वालो के लिए नीलामी की प्रकिर्या में 24 मार्च सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगी।