सोनिया विहार पुस्ते के चौड़ीकरण पर लगी मुहर, जल्द ही शुरू होगा काम

Share this post

सोनिया विहार पुस्ते पर लगने वाले भयानक जाम से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है जिसके निस्तारण की बातें पिछले काफी समय से चल रही थी उस पर आज दिनांक 04/04/2025 को करावल नगर से वर्तमान विधायक एवं मंत्री मान्य श्री कपिल मिश्रा जी एवं मान्य PWD मंत्री श्री प्रवेश सिंह वर्मा जी की उपस्थिति में मोहर लगा दी गई है। कपिल मिश्रा जी द्वारा बताया गया की उपरोक्त पुस्ते का नानकसर गुरद्वारे से उप्र बॉर्डर शनि मंदिर तक का लगभग 5.50 से 6.00 किलोमीटर लंबे भाग पर एलिवेटेड रोड के साथ-साथ चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए दिल्ली की वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

उपरोक्त की जल्द ही डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रकिर्या शुरू कर दी जाएगी उपरोक्त के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है इससे सोनिया विहार, ट्रॉनिका सिटी, मंडोला विहार के साथ-साथ बागपत तथा बड़ौत जाने वाले लोगों के लिए भी काफी फायदा होगा। खासकर ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी के निवासियों एवं उद्योगपतियों के लिए जिन्होंने अपने उद्योग यहां पर लगाए हुए हैं उन्हें लगभग रोज सुबह शाम इस समस्या से दो चार होना पड़ता है इससे आने वाले समय में ट्रॉनिका सिटी एवं मंडोला विहार की प्रॉपर्टी के रेट में भी उछाल की संभावनाएं हैं।

सम्बंधित विडियो एवं जानकारी के लिए 👉 Click here

हमारे न्यूज़ चैनल से जुड़ने के के लिए 👉 Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*


Related stories

ऑर्बिटल रेल परियोजना 1: खेकड़ा तथा बड़गावं में बनेगे स्टेशन

ट्रोनिका सिटी को मिलने जा रहा है एक और तोहफा, सोनिया विहार पुस्ते पर बनेगा एलिवेटेड रोड

नेशनल हाईवे 44 से सीधे जुड़ेंगे ट्रॉनिका सिटी एवं मंडोला विहार परियोजनाएं